प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,एक व्यक्ति की मौत, 30 घायल

झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे एक ट्रक की रोड के किनारे खड़े पेड़ से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और 30 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से 10 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

प्रभारी अधिकारी कर्मपाल कुमार नाग ने बताया कि घटना सतबरवा थाना क्षेत्र के मरघटिया गांव के पास उस समय हुई जब कमारू निवासी मजदूर ट्रेन में सवार होने के लिए  डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन जा रहे थे, जहां वे ईंट भट्ठों में काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और मेदिनीनगर-रांची रोड के पास एक पेड़ से जा टकराया। घायल लोगों को तुमबगड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से 10 को बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रेफर कर दिया गया, जबकि एक व्यक्ति की पहचान बीरेंद्र उरांव के रूप में हुई है, लेकिन उसने भी राज्य की राजधानी नाग के रास्ते में जाते हुए दम तोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here