मेदिनीनगर में एनएच 98 पर हुए सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई है। घटना नावा बाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी की है । मृतकों की पहचान नावा बाजार के रबदा दही टोला निवासी धर्मेंद्र कुमार (26 वर्ष) और अरविंद कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है।
दोनों युवक सरिया सेटिंग का काम दूसरे राज्यों में जाकर करते थे। लॉकडाउन में कुछ माह पहले घर आए थे। ये सिलदाग गांव के एक ठेकेदार के पास अपना बकाया पैसा लेने गए थे। वहीं से लौटते वक्त अज्ञात वाहन इन्हें धक्का मारकर फरार हो गया। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
तीन महीना पहले ही अरविंद को हुई थी बच्ची
घटना की जानकारी मिलने पर नावा बाजार पुलिस ने शव को रात में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है। मृतक के मोबाइल फोन से ही उनके परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी गई है। मृतक धर्मेंद्र की एक बेटी है। जबकि, अरविंद के दो बच्चे हैं। जिसमें एक कि उम्र महज तीन माह है।
एक अन्य घटना में चाचा-भतीजा घायल
वहीं, नावा बाजार थाना क्षेत्र में ही एक अन्य घटना में कंडा बस स्टैंड के पास खड़ी टैंकर में एक बाइक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार चाचा भतीजा दोनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।