बोकारो में रोजगार को लेकर हंगामा, वेदांता इलेक्ट्रो स्टील प्लांट गेट पर बवाल

झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी थाना क्षेत्र स्थित वेदांता इलेक्ट्रो स्टील प्लांट गेट पर बुधवार को रोजगार की मांग को लेकर रैयतों का आंदोलन उग्र हो गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में रैयत प्लांट के बाहर जुटे थे और गेट जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रशासन ने समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। स्थिति बिगड़ने पर रैयतों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और पथराव शुरू हो गया।

इसी दौरान सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार पर हमला हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें कई पुरुष और महिलाएं घायल हुए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

रैयतों का आरोप और चेतावनी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्लांट प्रबंधन ने उन्हें पहले ही रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन लंबे समय से आश्वासन पर अमल नहीं हुआ। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने गेट जाम कर आंदोलन किया। उनका कहना है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

प्रशासन का दावा
पुलिस और प्रशासन का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here