झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस लाइन में महिला सिपाही, मां व बेटी की हत्या

झारखंड के जमशेदपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पुलिस लाइन में महिला सिपाही समेत उसकी मां व बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। आरोपी तीनों की लाशों को घर में ही बंद करके फरार हो गया, दो दिन तक लाशें सड़ती रहीं, लेकिन किसी को कानोंकान खबर तक नहीं हुई। 

घर से बदबू आने के बाद उसे खोला गया, जिसके बाद तिहरे हत्याकांड का पता चला। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर घर को सील कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान सविता हेंब्रेम उसकी मां लखिया व बेटी गीता के रूप में हुई है। 

बाहर से पड़ा था ताला 
महिला सिपाही अपनी मां व बेटी के साथ पुलिस लाइन में ही रहती थी। हत्या के दो दिन पहले से वह गायब थी। घर के बाहर भी ताला पड़ा था। हालांकि, जब घर से बदूब आनी शुरू हुई तो पड़ोसियों ने मेजर धर्मेंद्र कुमार को सूचना दी, इसके बाद एसएसपी प्रभात कुमार को भी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर घर का दरवाजा तोड़ा तो तीनों के शव मिले। इस मामले में एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों ने महिला सिपाही गायब थी। उसके घर के बाहर ताला पड़ा था। अंदर से तीनों की लाशें बरामद हुई हैं, जिन्हें कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। 

ससुराल वालों से चल रहा था विवाद 
जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही का उसके ससुराला वालों से विवाद चल रहा था। पति की मौत के बाद महिला सिपाही सविता की सास चाहती थी कि अनुकंपा के आधार पर सविता के देवर को नौकरी मिले। हालांकि, नौकरी सविता को मिल गई। इसको लेकर उसके ससुराल वाले उससे नाराज हो गए। बताया गया, जिस समय सविता के पति की मौत हुई, तब वह पांच माह की गर्भवती थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here