कटकमसांडी प्रखंड के पेलावल ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत छड़वा डैम से रविवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने शव को मॉर्निंग वॉक के दौरान छड़वा डैम में पानी खोलने के लिए बने पुल चैनल के पास देखा। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। युवक 15 जुलाई से अपने घर से लापता था। आशंका जाहिर की जा रही है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने आत्महत्या किया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई।
मृतक की पहचान हजारीबाग बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालटोली मोनू शर्मा (24) के रूप में की गई। वो सैनेटरी सामान की दुकान में काम करता था। परिजन उसकी काफी खोजबीन कर रहे थे। पर कहीं पता नहीं चल पाया था। थक हार कर मोनू के मामा राजेश शर्मा ने बड़ा बाजार हजारीबाग थाना में गुमशुदगी का सनहा 17 जुलाई दर्ज कराया था।
पेलावल ओपी थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली है कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उसने 15 जुलाई को अपने फेसबुक एवं व्हाट्सएप स्टेटस पर यह मेरा लास्ट पिक्चर है, लिखकर अपना स्टेटस लगाया था। हो सकता है उसने डैम में छलांग लगाकर आत्महत्या की हो। हालांकि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।