शिवपुरी में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, कार सवार फरार

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक भयानक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार पिता, पुत्र और दो बच्चियां रन्नौद थाना क्षेत्र के माढ़ा गणेशखेड़ा पेट्रोल पंप के पास जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। सभी चार बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है, और कार को जब्त कर थाने में रखवा दिया गया है। हादसे में मृतकों में पिता किशनलाल आदिवासी (57), पुत्र बंटी आदिवासी (30), पूनम (6), और सलोनी (4) शामिल हैं, सभी खोराना के निवासी थे।

हादसे के बाद कार सवार मौके पर जमा भीड़ को देखकर भागने के लिए अपनी कार से सारा सामान निकालकर दूसरी कार में रख लिया और फरार हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार को किसी शादी समारोह के लिए बुक किया गया था। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, और यह कार रन्नौद निवासी संजय राजपूत की बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here