इंदौर के जूनी इलाके में शनिवार की रात एक तीन मंजिला घर में आग लगने से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जूनी के SHO अनिल गुप्ता के अनुसार, आग लगभग 2:15 बजे लगी और तेजी से फैल गई। घर के आगे फोम, स्पंज और स्क्रैप सामग्री रखी होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। परिवार के लोग पीछे वाले हिस्से में रह रहे थे, जिससे वे आग और धुएं के चपेट में आ गए।
अनिल गुप्ता ने बताया कि छह लोग धुएं से बेहोश हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने 11 साल के बच्चे को मृत घोषित किया, जबकि अन्य पांच का इलाज चल रहा है।
घर के दूसरे फ्लोर पर रहने वाले परिवार के चार सदस्यों को बचाव दल ने पेड़ का सहारा लेकर सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के कारणों और आग लगने के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।