जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए इस हमले के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है और सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग तेज हो गई है। इस दर्दनाक घटना का गहरा असर मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी मोहम्मद खान पर पड़ा, जिसने आहत होकर न सिर्फ धर्म परिवर्तन का निर्णय लिया बल्कि अपनी प्रेमिका सृष्टि हालदार से हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह भी कर लिया।
धर्म परिवर्तन कर रखा ‘संजू’ नाम
जबलपुर के रांझी इलाके के रहने वाले युवक ने बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाया। राम मंदिर में विधिपूर्वक पूजा कर उसने अपना नया नाम ‘संजू’ रख लिया। संजू सिलाई मशीन की मरम्मत का काम करता है, वहीं सृष्टि टाइपिंग की क्लास करने उसी क्षेत्र में आती थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हुआ, जो तीन साल से चल रहा था।
कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में हिंदू रिवाजों से विवाह
संजू और सृष्टि ने पहले एसडीएम के समक्ष जाकर कानूनी रूप से विवाह किया और फिर राम मंदिर में वैदिक विधि से शादी रचाई। विवाह के दौरान संजू ने सृष्टि की मांग में सिंदूर भरा, गंगाजल पीया और जयमाला पहनाई। इस मौके पर बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों के सदस्य और लड़की के परिजन भी मौजूद थे।
परिवार की सहमति से हुआ विवाह
सृष्टि की मां ने साफ कहा कि वे तभी विवाह को मान्यता देंगी, जब संजू विधिवत हिंदू धर्म अपनाएगा। संजू ने बताया कि पहलगाम की घटना से वह गहरे सदमे में था और तभी उसने धर्म परिवर्तन का मन बना लिया था। सृष्टि के परिवार की शर्त और खुद के संकल्प के चलते उसने यह कदम उठाया।
“प्यार के लिए उठाया बड़ा फैसला”
संजू का कहना है कि जब सृष्टि ने समाज से लड़कर उससे शादी करने का साहस दिखाया, तो उसका भी फर्ज बनता था कि वह इस रिश्ते को पूरी तरह स्वीकारते हुए धर्म परिवर्तन करे। सृष्टि ने बताया कि परिवार की नाराज़गी और सामाजिक दबाव के बीच दोनों ने मंदिर में शादी करने का निर्णय लिया ताकि भविष्य में कोई अड़चन न आए।