सैयारा फिल्म देख थियेटर से बाहर आकर गर्लफ्रेंड के लिए भिड़ गए दो लड़के

ग्वालियर: हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म सैयारा दर्शकों के बीच खासा चर्चित हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर अब तक 165.46 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म खासकर युवाओं में काफी लोकप्रिय हो रही है। इसी बीच ग्वालियर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां सैयारा देखने के बाद दो युवक गर्लफ्रेंड को लेकर आपस में उलझ पड़े।

यह मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित डीबी मॉल के एक मल्टीप्लेक्स का है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म देखकर बाहर निकले दोनों युवकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने सिनेमा हॉल के बाहर ही एक-दूसरे पर लात-घूंसे चला दिए। मारपीट का वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

लड़ाई के दौरान जुट गई भीड़

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक आक्रोश में आकर एक-दूसरे को ज़मीन पर पटकते और मारपीट करते नज़र आ रहे हैं। इस झगड़े को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश भी करते दिखाई दिए, लेकिन दोनों युवक रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।

पुलिस में नहीं हुई शिकायत

हैरानी की बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम की अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “सैयारा का साइड इफेक्ट दिख रहा है,” तो किसी ने तंज कसते हुए कहा, “गर्लफ्रेंड है कहां भाई?” कुछ यूज़र्स ने युवकों के व्यवहार को गैरज़रूरी और शर्मनाक बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here