इंदौर। शुक्रवार को एअर इंडिया की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट IX-1028 को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट को लैंडिंग से पहले विमान के इंजन में तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचित किया और सुरक्षा के मद्देनजर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान में 161 यात्री सवार थे।
एटीसी से सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और CISF की टीमें तैनात कर दी गईं। विमान सुबह 9.54 बजे सुरक्षित तरीके से उतारा गया। फिलहाल तकनीकी टीम विमान में खराबी की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद इसे दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा।
वापसी की उड़ान हुई रद्द
इंजन में समस्या के कारण इंदौर से दिल्ली लौटने वाली फ्लाइट IX-1029 (सुबह 10.05 बजे) को रद्द कर दिया गया है। विमान वर्तमान में एयरपोर्ट पर खड़ा है और तकनीकी जांच पूरी होने के बाद ही वापसी की उड़ान संभव होगी।