इंदौर। महिला विश्व कप के मैचों के दौरान होलकर स्टेडियम में ठहरी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के लिए सुरक्षा चूक का बड़ा मामला सामने आया है। ऑस्ट्रेलिया टीम की दो महिला खिलाड़ियों के साथ रास्ते में छेड़खानी की घटना हुई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, दोनों खिलाड़ी शनिवार रात होटल रेडिसन से कुछ दूरी पर स्थित एक कैफे तक पैदल जा रही थीं। इस दौरान बाइक सवार एक युवक ने उनके साथ अशोभनीय हरकत की और मौके से भाग गया। खिलाड़ियों ने तुरंत अपने सुरक्षा अधिकारी को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और छह थानों को अलर्ट कर दिया गया।
एक राहगीर ने बाइक का नंबर नोट कर लिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान आजाद नगर निवासी अकील के रूप में की। कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना के बाद क्रिकेट बोर्ड और जिला प्रशासन को सूचना दी गई। टीमों की सुरक्षा को लेकर होटल और स्टेडियम के आसपास पुलिस बल की तैनाती और बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद सुरक्षा व्यवस्था में और सुधार किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।