भोपाल-जबलपुर ग्रीनफील्ड हाईवे और टाइगर रिजर्व कॉरिडोर बनाएंगे: गडकरी

जबलपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को जबलपुर की महानदिया में राज्य के सबसे बड़े और लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर का शुभारंभ किया। यह परियोजना सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत 1232 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने हिरनसिंदूर खंड में नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र से गुजरने वाले 4-लेन चौड़ीकरण, कटनी बाईपास के विस्तार सहित छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और कुछ का लोकार्पण भी किया।

नई घोषणाएं

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने भोपाल से जबलपुर के बीच ग्रीनफील्ड हाईवे और जबलपुर से टाइगर रिजर्व तक फोर लेन “टाइगर कॉरिडोर” बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश टाइगर रिजर्व के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिससे जबलपुर से प्रमुख अभ्यारण्यों तक बेहतर संपर्क मिलेगा।

पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा

गडकरी ने बताया कि पहले इन परियोजनाओं की लागत लगभग 4600 करोड़ रुपये आंकी गई थी, जो अब बढ़कर करीब 5500 करोड़ हो जाएगी। इसमें कान्हा, बांधवगढ़, पेंच और पन्ना टाइगर रिजर्व तक कनेक्टिविटी को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। इसके साथ ही भोपाल से जबलपुर के बीच 255 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण की भी घोषणा की गई, जिस पर 15,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि इसका डीपीआर दिसंबर तक तैयार कर लिया जाएगा।

क्षेत्रीय विकास को बल

गडकरी ने कहा कि नौरादेही वन क्षेत्र में विकास कार्य न्यूनतम हस्तक्षेप आधारित होंगे, जिससे वन्यजीव संरक्षण को मजबूती मिलेगी। डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों की सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होगी। रीवा-जबलपुर और भोपाल-जबलपुर मार्ग पर चौड़ीकरण पूरा होने से यात्रा समय में 20 मिनट की बचत होगी।

बड़े निवेश की घोषणा

केंद्रीय मंत्री ने सीआरआईएफ के तहत 1500 करोड़ की अतिरिक्त परियोजनाओं, 10,000 करोड़ की लागत से 220 किमी लंबे लखनादौन-रायपुर हाई स्पीड कॉरिडोर और 12,000 करोड़ रुपये के 107 किमी लंबे इंदौर-भोपाल मार्ग की भी घोषणा की। इसके अलावा 7,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश वाली अन्य सड़क परियोजनाएं भी शुरू होंगी।

मिलेगा ट्रैफिक जाम से निजात

जबलपुर फ्लाईओवर चालू होने से शहर में जाम की समस्या काफी हद तक खत्म होगी, जिससे समय और ईंधन की बचत के साथ प्रदूषण में कमी आएगी। वहीं, रिंग रोड पूर्ण होने पर भारी वाहनों का दबाव शहर से हटेगा और सड़क हादसों पर नियंत्रण संभव होगा। रीवा और कटनी बाईपास चौड़े होने से वाराणसी से नागपुर तक का सम्पूर्ण मार्ग चार लेन में जुड़ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here