भिंड में भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर बंगले के बाहर धरने के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को गाली दी और हाथ उठाकर धमकी दी। घटना तब हुई जब कलेक्टर ने धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों से मिलने से इंकार किया। इस दौरान सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव किया। विधायक ने कलेक्टर को ‘चोर’ कहा, जबकि कलेक्टर ने चोरी नहीं चलने देने की बात कही। इससे पहले भी भिंड में आईपीएस के साथ विवाद हो चुका है।
वहीं, धरने का कारण खाद की किल्लत और किसानों की परेशानी थी। किसानों ने आरोप लगाया कि खाद खुले बाजार में महंगे दामों पर उपलब्ध है, जिससे कालाबाजारी की संभावना बढ़ रही है। बुधवार को विधायक कुशवाह किसानों के साथ कलेक्टर के बंगले पहुंचे और धरना शुरू किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन खाद वितरण में सही ढंग से काम नहीं कर रहा और यदि व्यवस्था सुधार नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा। मौके पर एसपी असित यादव, एएसपी संजीव पाठक और एडीएम एलके पांडेय भी पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। विधायक ने फोन पर चंबल संभाग के कमिश्नर मनोज खत्री से भी बात की और खाद संकट पर जमीनी तैयारियों की कमी बताई।