मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में शुक्रवार सुबह तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया। ‘नर्मदा परिक्रमा’ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को लेकर जा रही इस बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 55 लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, इंदौर और धार जिलों के 56 यात्रियों को लेकर बस बड़वानी जिले के बैगुर गांव के पास पलट गई। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर फिसल गई और डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से बस पास की गहरी खाई में नहीं गिरी, अन्यथा जनहानि कहीं अधिक होती।

इंदौर से निकली थी यात्रा, बड़वानी में किया था विश्राम
तीर्थयात्रियों का दल ‘नर्मदा परिक्रमा’ के लिए 29 अक्टूबर को इंदौर से रवाना हुआ था। बड़वानी में एक दिन रुकने के बाद शुक्रवार सुबह यात्रा दोबारा शुरू की गई थी। हादसे में घायल 15 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज खेतिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

स्थानीय लोगों और प्रशासन ने मिलकर किया बचाव कार्य
दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (SDERF) की टीमों के साथ मिलकर राहत-बचाव अभियान चलाया। खेतिया, पानसेमल और पाटी थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की कोशिश के बाद बस में फंसे दो यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

चालक से नियंत्रण छूटना बना हादसे का कारण
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया था, जिससे वाहन पलट गया। पानसेमल विधायक श्याम बर्डे ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को हादसे की जानकारी दी है और राहत सहायता को लेकर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नर्मदा परिक्रमा’ को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र यात्रा माना जाता है, जिसमें श्रद्धालु नर्मदा नदी की पूरी परिक्रमा पैदल या वाहनों से करते हैं।