उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जूना सोमवारिया से बड़े पुल की ओर आ रही कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और पुल के किनारे से सीधे शिप्रा नदी में गिर गई। कार का नंबर और उसमें बैठे लोगों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि रामघाट पर तेज बहाव के कारण तलाशी में मुश्किलें आ रही हैं। नगर निगम, एनडीआरएफ, होमगार्ड और प्रशासन की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में लगी हुई हैं। जल्द ही गोताखोरों को नदी में उतारकर कार और सवार लोगों को खोजा जाएगा।

चश्मदीद की आंखों-देखी
प्रत्यक्षदर्शी अमन गोयल ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ स्कूटी से गणेश विसर्जन के लिए आ रहे थे। यहां कोई बेरिकेडिंग नहीं थी, इसलिए वे धीरे-धीरे बढ़ रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार क्रेटा कार आई। चालक ने गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खोने से कार पिलर से टकराई और सीधे नदी में जा गिरी।

रेस्क्यू में आ रही दिक्कतें
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नगर निगम और होमगार्ड की टीमें मौके पर भेजीं। नाव और गोताखोरों की मदद से कार और उसमें सवार लोगों की तलाश की जा रही है। लगातार बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है और रामघाट समेत कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं। वहीं, गणेश विसर्जन के चलते घाटों पर भारी भीड़ मौजूद रही, जिससे रेस्क्यू टीमों को ऑपरेशन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।