पिस्टल दिखाकर बच्चों से करवाई चोरी

ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में दो किशोर युवकों पर नाबालिगों से 75 हजार रुपये ठगने का आरोप लगा है। पुलिस ने बताया कि शिकायत सनावद निवासी फल विक्रेता की ओर से दर्ज कराई गई है। फल विक्रेता ने बताया कि 17 व 18 साल के दो किशोर युवकों ने उसके 10 साल के बेटे व भतीजे को पहले तो फ्री फायर गेम की लत लगवाई और फिर धमकाकर 75 हजार रुपये ठग लिए।

गेम आईडी रिचार्ज करवाने के लिए करवाते थे चोरी
घटना 22 अगस्त की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि दोनों किशोरों ने पहले तो नाबालिगों को फ्री फायर गेम की लत लगवाई और बाद में गेम की आईडी रिचार्ज करवाने के लिए पैसे चुराने के लिए उकसाने लगे। फल विक्रेता ने बताया कि दोनों किशोर चाकू व पिस्टल दिखाकर बच्चों को धमकाते थे और पैसे चुराने के लिए कहते थे।

फल विक्रेता ने पकड़ी थी चोरी 
एक बार फल विक्रेता ने भी अपने बेटे को पर्स से पैसे चुराते हुए पकड़ा था। जब उससे चोरी का कारण पूछा तो उसने गेम आईडी रिचार्ज के लिए पैसे चुराने की बात कबूली, लेकिन, 22 अगस्त को नाबालिगों से दोनों किशोर युवक 75 हजार रुपये ठगकर फरार हो गए। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शिकायतकर्ता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here