एफटीए पर सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को सराहा, कहा- भारत को मिलेगा वैश्विक लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह समझौता प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत के गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह करार केवल व्यापार, उद्योग और रोजगार की दिशा में नहीं, बल्कि वैश्विक कूटनीति के स्तर पर भी भारत की स्थिति को और सशक्त करेगा।

‘मेक इन इंडिया’ से बढ़ रही अंतरराष्ट्रीय पहचान

सीएम मोहन यादव ने बताया कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे अभियानों ने वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा को नया आयाम दिया है। उन्होंने कहा कि सभी को इस समझौते के अवसरों का लाभ उठाते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। मध्यप्रदेश को भी इस समझौते से विशेष रूप से लाभ होने की संभावना है।

राज्य के औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री के अनुसार, इस एफटीए से मध्यप्रदेश में कृषि, वस्त्र, दवा, सेवा, विमानन, चमड़ा, प्लास्टिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, निर्माण और औद्योगिक क्षेत्रों को गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री को ऐतिहासिक कार्यकाल की बधाई

सीएम यादव ने नरेंद्र मोदी को देश के दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने बीते 4,078 दिनों में जनधन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसी पहलों के माध्यम से ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 11वें स्थान से चौथे स्थान तक पहुंचा है और अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर उन्होंने पूरे प्रदेश की ओर से प्रधानमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here