मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर एक विवादित टिप्पणी की है, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया है। मंत्री शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि “जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन लोगों को हमने उनकी ही बहन भेजकर सबक सिखाया।” सोशल मीडिया पर यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा कड़ी आलोचना की जा रही है।
मंच पर मौजूद थीं वरिष्ठ नेता
मंत्री विजय शाह ने जिस समय यह टिप्पणी की, उस वक्त मंच पर क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर तथा विधायक उषा ठाकुर भी उपस्थित थीं। मंत्री के बयान के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई है।
कांग्रेस ने की मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग
कांग्रेस ने विजय शाह के इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने इस बयान को शर्मनाक और आपत्तिजनक बताया।
उमंग सिंघार ने कहा कि विजय शाह का बयान न केवल सेना का अपमान है, बल्कि महिलाओं के प्रति भी असम्मानजनक है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का कोई भी अधिकारी या सैनिक धर्म के आधार पर पहचाना नहीं जाता, बल्कि उनका एकमात्र धर्म देश सेवा है। बार-बार मजहब की बात करना भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है, जो निंदनीय है।
तत्काल माफी की मांग
कांग्रेस नेताओं ने मंत्री विजय शाह से तुरंत माफी मांगने की अपील की है। उनका कहना है कि इस तरह के बयान से समाज में नफरत फैलती है और सेना के प्रति सम्मान को ठेस पहुंचती है। विपक्ष का कहना है कि विजय शाह का बयान भाजपा की सोच को उजागर करता है, इसलिए उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।