राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 पर जबलपुर से सिहोरा के बीच लुटेरे सक्रिय हो गए हैं। लुटेरों ने हाइवे पर दो वारदाताें को अंजाम दिया। लोडिंग वाहन के आगे मोटरसाइकिल अड़ाकर नकदी व मोबाइल लूटने के बाद बदमाशों ने एक किराना व्यापारी को निशाना बनाया। सिहोरा पुलिस एफआइआर दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है। सिहोरा पुलिस ने बताया कि कटनी जिले के बहोरीबंद तमुरिया गांव निवासी रोहित बैरागी 21 वर्ष लोडिंग वाहन एमपी 21 जी 2937 से अपने भाई संजय के साथ जबलपुर आया था। यहां ट्रांसपोर्ट में सामान छोड़कर कटनी लौट रहे थे। वे गंजताल बायपास के समीप पहुंचे थे तभी मोटरसाइकिल ओवरटेक कर दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। दोनों गालीगलौज कर मारपीट करने लगे। सगे भाई कुछ समझ पाते तब तक दोनों बदमाशों ने एक हजार रुपये नकद व मोबाइल छीन लिया और मोटरसाइकिल से भाग गए।

इस घटना के बाद लुटेरों ने गोसलपुर के कंजई गांव निवासी शेखर पटेल को बनाया। किराना दुकान संचालक शेखर ने पुलिस को बताया कि वह माेटरसाइकिल से मौसी के घर कटनी गया था। वहां से लौटते समय रात लगभग तीन बजे वह मझौली ब्रिज के पास सिहोरा पहुंचा। जहां मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। उसके रुकते ही दोनों मारपीट कर गालीगलौज करने लगे। जेब में रखे करीब एक हजार रुपये और मोबाइल फोन लूटकर दोनों भाग गए। इधर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने हाइवे पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

दोस्त को ससुराल पहुंचाने जा रहे युवकों पर हमला: छापाखाना पेंटीनाका निवासी शुभम मोगरे व रोशन ठाकुर पर दो बदमाशों ने धारदार औजार से हमला कर दिया। गोराबाजार पुलिस ने बताया कि शुभम माेगरे अपने दाेस्त पुरुषोत्तम निषाद को पहुंचाने उसकी ससुराल बिलहरी जा रहा था। घर से निकलते समय उसने रोशन ठाकुर को भी साथ में ले लिया था। शुक्रवार देर रात तीनों बिलहरी के लिए रवाना हुए। वे कुछ दूर तक पहुंचे थे तभी चंदन सिंह व विवेक अहिरवार ने उनका रास्ता रोक लिया। दोनों ने शुभम के साथ गालीगलौज शुरू कर दी। रोशन ठाकुर व पुरुषोत्तम ने बीच बचाव का प्रयास किया। इसी बीच शुभम व रोशन पर धारदार औजार से हमला कर दोनों वहां से भाग गए। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।