‘बेटी लव मैरिज नहीं करना था…’,बेटी की लव मैरिज से नाराज़ पिता ने की खुदकुशी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ने खुद को गोलीमार आत्महत्या कर ली. दरअसल, बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज ग्वालियर में एक पिता ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. इसके बाद गुस्साए मृतक के परिजन ने प्रेमी के पिता को घर से खींचकर बेरहमी से पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

झांसी रोड थाना अंतर्गत नाका चंद्रवदनी स्थित सरकारी टाल के समीप और भैरो बाबा के मंदिर के सामने रहने वाले ऋषिराज जायसवाल की बालिग बेटी अपने पड़ोसी आनंद प्रजापति के साथ घर से चली गई थी. ये मामला तकरीबन 15 दिन पुराना है. ऋषिराज ने बेटी के गुम होने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने ऋषिराज की बेटी को इंदौर से दस्तियाब करके परिजन को सौंप दिया था.

बेटी ने किया था प्रेम विवाद

जानकारी के अनुसार, ऋषिराज की बेटी हर्षिता बालिग थी और उसने अपने प्रेमी आनंद प्रजापति से प्रेम विवाह कर लिया था. आनंद ने अपनी पति की सुपुर्दगी के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को हर्षिता को उसके पति को सौंपने का आदेश दिया था. इसके बाद हर्षिता अपने पति आनंद के घर रहने चली गई थी, तभी से ऋषिराज तनाव में था.

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम

गुरुवार सुबह पड़ोसी रिश्तेदारों ने देखा कि घर में ऋषिराज का शव लहूलुहान हालत में पड़ा है. इसके बाद उन्होंने पुलिस और उसकी पत्नी को सूचना दी. घटना के दौरान ऋषिराज की पत्नी और बेटा ससुराल में थे. ऋषिराज की खुदकुशी की खबर मिलते ही ससुराल पक्ष के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और पड़ोस में रहने वाले प्रेमी आनंद के पिता गुलाब प्रजापति को घर से नीचे उतार कर बेरहमी से पीट दिया. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अपनी ही बंदूक से मारी गोली

ग्वालियर के एडीशनलएसपी कृष्ण लालचंदानी ने कहा कि ऋषिराज की खुदकुशी करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलवा गया. पुलिस को घटना स्थल से ऋषिराज की लाइसेंसी बंदूक मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here