शटडाउन केे कारण 16 और 17 अगस्त को इंदौर के बड़े हिस्से में नहीं बंटेगा पानी

नर्मदा परियोजना विभाग द्वारा 16 से 17 अगस्त तक 24 घंटे का शटडाउन लेने केे कारण दो दिन तक शहर केे बड़े हिस्से में पानी नहीं बांटा जाएगा। इस अवधि में नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण सेे न केेवल सीधा जलप्रदाय नहीं हो सकेगा, बल्कि शहर की 13 टंकियां भी खाली रहेंगी। शटडाउन के दौरान बिजलपुर कंट्रोल रूम पर 700 एमएम व्यास का फ्लो मीटर लगाया जाएगा।

नर्मदा परियोजना के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शटडाउन 16 अगस्त को सुबह आठ से 17 अगस्त की सुबह आठ बजे तक लिया जाएगा। शटडाउन के दौरान वाल्व लगने वाले फ्लो मीटर से नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण से मिलने वाले पानी की गणना हो सकेगी, साथ ही यह भी पता चल सकेेगा कि लाइन लीकेज के कारण कितने पानी का नुकसान हो रहा है। पहले यह शटडाउन कुछ दिन पहले लिया जा रहा था, लेकिन बारिश होने के कारण इसे टाल दिया गया था।

सोमवार को बाणगंगा क्षेत्र में भी होगा काम

कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सोमवार को विभाग द्वारा बाणगंगा मेन रोड पर फीडर और डिस्ट्रिब्यूशन लाइन को सड़क खोदकर क्रास कराने का काम भी किया जाएगा। यह काम सड़क के दोनों हिस्सों में चरणबद्ध तरीकेे से करेंगे, क्योंकि लाइन बिछानेे के दौरान एक ओर का ट्रैफिक दूसरी तरफ की लेन में डायवर्ट करना पड़ेगा।

16 अगस्त को इन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगा सीधा जलप्रदाय

अन्नपूर्णा टंकी से जुड़े इलाके- त्रिवेणी कालोनी, राजमहल कालोनी, माणिकबाग रोड, लाल बाग, माडर्न विलेज कालोनी, धोबी घाट, राजाबाग, भवानीपुर, प्रिकांको कालोनी, सिल्वर पैलेेस, सुदामा नगर और विश्वकर्मा नगर।

बिलावटी टंकी से जुड़े क्षेत्र- अशोका कालोनी, सैफी नगर, मार्तंड नगर, प्रेम नगर, प्रताप नगर और रूपराम नगर।

17 अगस्त को ये टंकियां रहेंगी खाली

अन्नपूर्णा रोड, राजमोहल्ला, भक्त प्रह्लाद नगर, एमओजी लाइंस, स्कीम-103, छत्रीबाग, द्रविड़ नगर, लोकमान्य नगर, सदर बाजार, सुभाष चौक, महाराणा प्रताप नगर, अगरबत्ती काम्प्लेेक्स और नरवल।

17 अगस्त को यहां नहीं होगी Bसीधी जल आपूर्ति

राजमोहल्ला टंकी- एमओजी लाइंस, माली मोहल्ला गली नंबर एक, दो और तीन

अन्नपूर्णा टंकी- बालदा कालोनी और आसपास का इलाका

बिलावली टंकी- बापू नगर, जोशी कालोनी आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here