भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन शिवपुरी जिले के पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी अपने एक विवादास्पद बयान को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गए। भारी बारिश और जलजमाव के बीच वे ओला टैक्सी से विधानसभा पहुंचे, जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने सड़कों की तुलना बॉलीवुड कलाकारों से कर डाली।
लोधी ने कहा, “बारिश बहुत हो रही है, सड़कें वॉटर पार्क जैसी हो गई हैं। नाव नहीं थी, इसलिए ओला टैक्सी से आना पड़ा।” जब उनसे प्रदेश में सड़कों की स्थिति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, “दिग्विजय सिंह के समय की सड़कें ओम पुरी जैसी थीं, अब हमारे समय में श्रीदेवी जैसी हैं।” साथ ही यह भी कहा कि फिलहाल पानी अधिक गिर रहा है, इसलिए जलभराव हुआ है और कुछ दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
कांग्रेस ने बताया गैर-जिम्मेदाराना
भाजपा विधायक की इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा, “प्रदेश में सड़कों की हालत बदतर है, कई जगह सड़कें धंस गई हैं और सरकार के विधायक ऐसी तुलना कर जनता की तकलीफ का मज़ाक उड़ा रहे हैं। यह बेहद गैर-जिम्मेदाराना रवैया है।”
राजधानी सहित कई जिलों में मूसलधार बारिश
इस बीच राजधानी भोपाल सहित शिवपुरी, श्योपुर, बैतूल, विदिशा और छिंदवाड़ा में सोमवार को झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने ग्वालियर, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना और श्योपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।