सूरत से कोलकाता जा रही इंडिगो के एक विमान को रविवार को भोपाल डायवर्ट कर दिया गया और तकनीकी कारण से उसकी आपात लैंडिंग की गई। विमान को हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड करवाया गया। इसमें 172 यात्री सवार थे। यह जानकारी भोपाल हवाई अड्डे के निदेशक ने दी।

https://twitter.com/ANI/status/1350717491115266050?s=19