मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों की बदहाल व्यवस्था एक बार फिर सुर्खियों में है। शनिवार को कोलारस के जगतपुर स्थित छात्रावास में उस समय हंगामा मच गया जब छात्रों को परोसी गई सब्जी में एक मेंढक निकला। मामला तब सामने आया जब एक छात्र की थाली में यह मेंढक पहुंचा। इससे पहले भी छात्रों ने आरोप लगाया था कि चावल में कीड़े निकलते हैं और परोसी गई रोटियां कड़वी होती हैं।
छात्रों का कहना है कि वे लंबे समय से घटिया भोजन झेल रहे हैं। शिकायत करने पर छात्रावास अधीक्षक की ओर से उन्हें निकालने की धमकी दी जाती है। तंग आकर छात्रों ने शनिवार को खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, ताकि उनकी आवाज जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचे।
शिकायत के दौरान भी उपेक्षा
छात्रों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अधीक्षक नरेंद्र कुशवाह को फोन कर समस्या बतानी चाही तो पहले उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया और बाद में मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी राजेंद्र कुमार जाटव ने अधीक्षक को नोटिस जारी करने की बात कही। हालांकि, वायरल वीडियो किस दिन का है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया।
पानी तक नहीं मिलता साफ
छात्रों का कहना है कि हॉस्टल में पीने के लिए स्वच्छ पानी तक उपलब्ध नहीं है। उन्हें कई बार टंकी का बदबूदार पानी पीना पड़ता है, जिसका उपयोग कपड़े और बर्तन धोने के लिए भी किया जाता है। ऐसी स्थिति में बच्चों के बीमार पड़ने का खतरा बना रहता है।
बाहरी लोगों की एंट्री पर भी सवाल
इस प्रकरण पर कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग और राजस्व की एक संयुक्त टीम जांच में जुटी है। प्रारंभिक जानकारी में यह भी सामने आया है कि हॉस्टल में बाहरी लोगों का दखल रहता है। यह कैसे संभव हुआ, इसकी भी पड़ताल की जाएगी। वीडियो की प्रामाणिकता जांच के बाद ही तय होगी।