एमपी के गुना जिले में खाद वितरण को लेकर अव्यवस्था एक बार फिर सामने आई है। बमोरी विधानसभा के बागेरी डबल लॉक केंद्र पर दो दिनों से खाद के इंतजार में जुटे किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। कड़ाके की ठंड और अनिश्चित सप्लाई के बीच किसानों को रातभर लाइन में रुकना पड़ रहा है, जिससे प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
लाइन में इंतजार करती महिला की मौत
कुशेपुर गांव की 45 वर्षीय आदिवासी महिला भुरिया बाई दो दिनों से खाद लेने के लिए लाइन में लगी थीं। दिन में खाद की बारी का इंतजार और रात में केंद्र के बाहर ठहरना उनकी मजबूरी बन चुका था। बुधवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उल्टियां शुरू हो गईं।
परिजनों ने उन्हें तुरंत बमोरी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए गुना के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर से गांव में शोक का माहौल फैल गया।
अधिकारियों ने किया मौके का दौरा
महिला के स्वजनों ने शव को गांव लाकर अंतिम संस्कार किया। घटना के बाद गुरुवार सुबह एसडीएम शिवानी पांडे, कलेक्टर किशोर कन्याल और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कुशेपुर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। ग्रामीणों ने खाद वितरण की अव्यवस्था और लंबी लाइनों को लेकर नाराजगी जताई।