भोपाल में तेज रफ्तार कार कंटेनर से टकराई, चालक की मौके पर मौत

भोपाल। भोपाल में सुबह एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया, जिसमें तेज रफ्तार कार अचानक एक कंटेनर से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार का एयरबैग खुलने के बावजूद चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसा भोपाल की वीआईपी रोड पर हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, कंटेनर अचानक अपनी गति कम कर रहा था, जबकि कार तेज गति में थी। शुरुआती अनुमान के अनुसार, संभव है कि कार चालक कंटेनर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था।

कंटेनर का चालक हादसे के बाद फरार हो गया। भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शुक्ला ने बताया कि मृतक की पहचान 30 वर्षीय शांतनु अग्निहोत्री के रूप में हुई है। शांतनु ने न्यूजीलैंड से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की थी और भारत लौटकर भोपाल में व्यवसाय शुरू करने वाला था। हादसे के दिन वह एयरपोर्ट से अपने दोस्त से मिलने लौट रहा था, और इसी दौरान सेल्फी पॉइंट के पास यह दुर्घटना हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here