इंदौर के पास महू में बुधवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। नांदेड़ ब्रिज पर दो कारों की आमने-सामने हुई टक्कर के बाद एक वाहन में आग लग गई, जिससे उसमें सवार दो लोग जिंदा जल गए। जबकि अन्य दो घायलों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, हादसा देर रात तब हुआ जब तेज रफ्तार कार महू की ओर जा रही थी। ब्रिज पर पहुंचते ही चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सामने से आ रही गैस किट लगी वैन से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन में आग भड़क उठी। आग फैलने के कारण उसमें सवार दो लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे जिंदा जल गए।
हादसे के बाद आस-पास से गुजर रहे वाहन चालकों ने तुरंत मदद करने की कोशिश की और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कार में फंसे घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचाने में असमर्थता जताई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में मानपुर निवासी पवन सिंव्हल और कमले गुर्जर (दोनों वैन सवार) शामिल हैं, जबकि कार में सवार रवींद्र और उसके साथी की भी मौत हो गई। घटना में दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वैन बुझाने के बाद उसमें से दो अधजले शव बरामद हुए।
इस बीच, इंदौर के बड़ा गणपति क्षेत्र में पंद्रह दिन पहले हुए एक अलग सड़क हादसे में घायल संदीप (निवासी समर्थ ग्रीन पार्क) की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। वह ऑटो रिक्शा में सवार थे, जिसे ट्रक ने टक्कर मारी थी। हादसे में पहले ही तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। संदीप के पैर में गंभीर चोट के बाद संक्रमण फैल गया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ती गई और आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया।