मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग लोकतंत्र बेचेंगे, वो अगले जन्म में ऊंट, बकरी, भेड़, बिल्ली और कुत्ता जैसे जानवर बनेंगे. उषा ठाकुर ने ये बात महू विधानसभा क्षेत्र के हासलपुर गांव में उन मतदाताओं के लिए कही जो पैसे, शराब व अन्य लालच में वोट देते हैं. लोगों के इस रवैये पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. इसका वीडियो भी सामने आया है.

उषा ठाकुर ने कहा, भाजपा सरकार की लाड़ली बहना योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से लोगों के खाते में पैसे आते हैं. उसके बाद भी अगर 1000-500 रुपये के लालच में वोट बिक जाए तो फिर ये इंसान के लिए डूब मरने की बात है. विधायक ने लोगों से अपील की कि वो लोकतंत्र की रक्षा करें. लोकतंत्र में हम वोट देने जाते हैं तो कोई देखता है क्या?

उस समय आपके साथ केवल भगवान होता है

उन्होंने कहा, वोट डालते समय आप अकेले होते हैं. उस समय आपके साथ केवल भगवान होता है. वोट डालते समय अपना ईमान मत बेचो. वोट भाजपा को ही देना, हमारी पार्टी देश, धर्म और संस्कृति की सेवा करती है. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि गिलासधारियों के पैसे, साड़ी, गिलास और दारू लेकर अगले जन्म में ऊंट, बकरी, भेड़, कुत्ते और बिल्ली बनने वाले हैं.

भगवान से मेरी सीधी बातचीत है

विधायक ने कहा कि ये बात नोट कर लो जो लोकतंत्र बेचेंगे वो यही बनने वाले हैं. मेरा यकीन करो, भगवान से मेरी सीधी बातचीत है. लोकतंत्र हमारा प्राण है. सरकार लोगों की जिंदगी बेहतर करने के लिए कई योजनाएं चला रही है. पूरे 12 महीने जनता की सेवा करती है. ऐसे में पैसे, शराब या अन्य सामग्री लेकर अपना वोट बेचा तो ये वो अपराध होगा, जिसे क्षमा नहीं किया जा सकता है.

कर्मों के आधार पर अगला जन्म मिलता है

विधायक उषा ठाकुर ने कहा, हमें कर्मों के आधार पर अगला जन्म मिलता है. अगर कर्म खराब होंगे तो अगले जन्म में मनुष्य योनि नहीं मिलेगी. उनके इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मृणाल पंत ने तंज कसा है. उन्होंन कहा कि भाजपा विधायक का बयान न उनकी दकियानूसी सोच को दिखाता है.