सोमवार को सबसे बड़ा टीकाकरण महाअभियान है जिसे ग्वालियर ने जनआंदोलन बतौर लिया है। 300 से ज्यादा टीमें और 72500 टीकाकरण का लक्ष्य सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाएगा। 60 मोबाइल वैक्सीन जिले में घूमेंगी। टीकाकरण के 300 केंद्र बनाए गए हैं। लोगों को प्रेरित करने नगर निगम ने आदर्श वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं। सोमवार से 10 दिनों तक डेढ़ लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रेरक भी बनाए हैं जो 50 ग्रामीण वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों को प्रोत्साहित करने जाएंगे। पांच-पांच वैक्सीनेशन सेंटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सुबह 7 बजे से शुरू होने वाला टीकाकरण अंतिम व्यक्ति के आने तक या रात 10 बजे तक चलेगा। रविवार शाम को जेयू के कंवेंशन सेंटर में 300 दलों को जोश का बूस्टर डोज मंत्री से लेकर कलेक्टर ने दिया। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा कर टीकाकरण अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उुर्जा मंत्री और जिले के कोविड प्रभारी प्रघुम्न सिंह ने कहा कि हमने लोग खोए हैं, तीसरी लहर को रोकना है, इसलिए टीकाकरण कराना ही ही होगा।
रविवार को जेयू के कंवेंशन सेंटर में 300 दलों को बुलाया गया और यहां ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, सीइओ जिला पंचायत किशोर कान्याल, सीएमएचओ डा. मनीष शर्मा सभी ने एक-एक कर दलों के सदस्यों को महाअभियान का महत्व बताया और बेहतर प्रदर्शन के लिए जोश भरा। इसके बाद देहात के लिए वैक्सीनेशन केंद्रों के दल रवाना होने लगे जिनके लिए 60 वाहनों की व्यवस्था कराई गई है। पुरूष सदस्य अपने केंद्रों पर रुकेंगे लेकिन महिलाओं को छूट रहेगी। वहीं शहरी केंद्रों पर रविवार शाम सभी दलों को एक बार केंद्र विजिट करना अनिवार्य किया गया, जिससे सुबह समय पर पहुंच सकें।
जिले में कितना वैक्सीनेशन होना है: 15 लाख 71 हजारपहला डोज कितनों को लगा: 6 लाख लोग यानि 35 प्रतिशतदूसरा डोज कितनों को लगा: 1 लाख लोग
30 जून तक लक्ष्य: 1.5 लाख आबादी यानि 50 फीसदजो दल सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करेगा मिलेगा: 25 हजार नकद इनामकुल कितने दलों के लिए नकद इनाम: 10 दलकितने लोगों के लिए आकर्षक इनाम: 50 लोगआदर्श वैक्सीनेशन केंद्र कितने: 15
इस दौरान सीएमएचओ डा. मनीष शर्मा ने बताया कि सोमवार को कोवैक्सीन का पहला डोज नहीं लगेगा। कोवैक्सीन का दूसरा डोज कुछ केंद्रों पर रहेगा। कोविशील्ड का पहला डोज लगेगा और दूसरा भी लगेगा। बीपी और शुगर के मरीज दवा खाकर आएं और निसंकोच वैक्सीनेशन कराएं।
ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर ने कहा कि जो लोग वैक्सीनेशन कराने में मदद करेें और आंकड़ा बढ़ाकर दिखाएंगे उन्हें 10-10 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। ऐसे लोग, अफसर या कर्मचारियों को 26 जनवरी पर प्रशस्ति पत्र मिलेगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में कमियां आएंगी तो उन्हें भी स्वीकार करेंगे।आपके घर ही आएगा इनामवैक्सीनेशन कराने वाले 50 लोगों के लिए लक्की ड्रा मंगलवार को निकाला जाएगा। इनाम में टीवी, फ्रिज, कूलर, रेफ्रिजरेटर आदि प्रोत्साहन स्वरूप इनाम हैं जो प्रशासन की ओर से घर पहुंचाया जाएगा।इंटरनेट मीडिया पर जमकर अपील, केंद्रों पर पहुंचेंगे माननीयइंटरनेट मीडिया पर माननीयों, अफसरों और धर्मगुरुओं के अलावा यूथ आइकान व गणमान्यों के जरिए अपील की जा रही है कि वैक्सीनेशन अभियान में भाग लें। इसके अलावा राज्य सभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद विवेक शेजवलकर, उुर्जा मंत्री व सभी विधायकगण अपने अपने क्षेत्रों के केंद्रों पर जाकर लोगों का उत्साहवर्धन करेंगे।