इंदौर-ग्वालियर उड़ान एक सितंबर से, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी

निजी उड़ान कंपनी इंडिगो एक सिंतबर से देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए उड़ान शुरू करेगी। बीते कुछ दिनों से कंपनी ट्रैवल एजेंट्स से इस संबध में जानकारी ले रही थी। इसी बीच शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर इस बारे में पु‍ष्टि कर दी है। हालांकि अभी इंडिगो ने इसकी बुकिंग शुरू नहीं की है।

ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया (टाइ) के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि कुछ दिनों से कंपनी इस संबंध में हमसे जानकारी ले रही थी। हमने दोनों शहरों के बीच उड़ान को अच्छा प्रतिसाद मिलने की बात उड़ान कंपनी बताई थी। अब कंपनी इसे शुरू करने जा रही है। हालांकि अभी इसका शेड्यूल हमारे पास अभी तक नहीं आया है। संभवत: 15 अगस्त के बाद कंपनी इसकी बुकिंग शुरू करेगी।

टाइ की सदस्य नीतू गंगलानी ने बताया कि इंदौर से ग्वालियर के लिए पहले एयर इंडिया उड़ान का संचालन करती थी, जिसमें विमान इंदौर से ग्वालियर होता हुआ दिल्ली जाता था। वापसी में दिल्ली से ग्वालियर होता हुआ इंदौर आता था, लेकिन कोरोना के बाद यह उड़ान बंद हो गई। इससे प्रदेश दो प्रमुख शहरों के बीच का संपर्क टूट गया है। इस वजह से यात्रियों को दिल्ली या दूसरे शहर होते हुए कनेक्टिंग उड़ान लेनी होती है या फिर सड़क मार्ग अथवा ट्रेन से जाना होता है। यह उड़ान शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद से इंदौर से एक बार फिर से कंपनियों ने अन्य जगहों के लिए उड़ानें शुरू कर दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here