जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल का हालिया निर्णय इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। स्कूल प्रबंधन ने नए शैक्षणिक सत्र 2025 से साप्ताहिक अवकाश रविवार के स्थान पर शुक्रवार को रखने का आदेश जारी किया है।
यह जानकारी अभिभावकों को मोबाइल संदेश के माध्यम से दी गई, जिसमें लिखा गया—
“आपको सूचित किया जाता है कि सत्र 2025 से साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को रहेगा। रविवार को स्कूल प्रातः 8:45 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक संचालित होगा – आदेशानुसार, प्राचार्य।”
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने जताई आपत्ति, बताया ‘तुगलकी फरमान’
स्कूल के इस निर्णय को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संगठन के महामंत्री मुजम्मिल अली ने कहा कि विद्यालय के 117 वर्ष पुराने इतिहास में कभी रविवार को कक्षाएं नहीं लगीं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आदेश अंजुमन इस्लामिया वक्फ कमेटी के अध्यक्ष अन्नू अनवर के निर्देश पर जारी हुआ है, जो “पूरी तरह असंवैधानिक और मनमाना” है।
मोर्चा के प्रतिनिधियों ने शनिवार को जबलपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। उनका कहना है कि रविवार को अवकाश देशभर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में परंपरागत रूप से निर्धारित है, और उसी दिन शिक्षक, छात्र व अभिभावक अपने निजी कार्यों के लिए समय निकालते हैं।
‘शिक्षा विभाग के नियमों के खिलाफ है आदेश’
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2024 तक स्कूल में रविवार को ही अवकाश रहता था, लेकिन सत्र 2024–25 से अचानक बदलाव लागू कर दिया गया, जिससे अभिभावकों और शिक्षकों में रोष व्याप्त है।
भाजपा ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि अंजुमन इस्लामिया वक्फ कमेटी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और संविधान के अनुरूप रविवार को ही साप्ताहिक अवकाश पुनः लागू किया जाए।
शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कहा कि उन्हें अभी तक स्कूल के आदेश की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
उन्होंने स्पष्ट किया,
“प्रदेश के सभी स्कूलों में रविवार को साप्ताहिक अवकाश अनिवार्य है। यदि अंजुमन इस्लामिया स्कूल ने वास्तव में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया है, तो यह नियमों के विरुद्ध है। प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।”
 
                 
                 
                 
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                     
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        