मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में चोरी की घटनाएं इस कदर बढ़ गई हैं कि अब पुलिस थाने भी सुरक्षित नहीं बचे हैं। शहपुरा थाना परिसर में बने मंदिर से दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे की है, जब एक युवक हाथ में थैला लेकर मंदिर में घुसा। उसने ताला तोड़ा और प्रतिमा पर चढ़े सोने-चांदी के गहने, जैसे मुकुट, हार, नथ और बेंदी उतारकर थैले में रख लिए और बिना किसी डर के वहां से निकल गया।
चौंकाने वाली बात यह रही कि यह पूरी वारदात थाना परिसर में हुई, जहां दर्जनों पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। मंदिर के पुजारी नंदू महाराज जब शाम करीब 6 बजे पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने प्रतिमा पर से सभी आभूषण गायब पाए। इसके बाद तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। हालांकि कैमरे में आरोपी की स्पष्ट तस्वीर नहीं मिली।
फुटेज में युवक मंदिर में दाखिल होते और कुछ देर बाद थैला लेकर निकलते दिख रहा है। लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। चोरी की इस घटना से लोगों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि जब पुलिस थाने का मंदिर ही असुरक्षित है, तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित हो पाएगी।
पुजारी ने बताया कि प्रतिमा पर लाखों रुपये के जेवर चढ़ाए गए थे। उन्होंने इसे धार्मिक आस्था से खिलवाड़ बताते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। थाने के करीब दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को आरोपी की तलाश में लगाया गया है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और संभावित रास्तों पर निगरानी रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर को पकड़कर मंदिर के गहने बरामद किए जाएंगे।