मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर नेताओं के भाषण जारी है। ऐसे में जल्दबाजी में कुछ नेताओं की जुबान भी फिसल रही है। अब एक जनसभा में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसल गई। उन्होंने डबरा से बीजेपी की उम्मीदवार इमरती देवी के समर्थन में कमल की जगह कांग्रेस के हाथ के पंजे का बटन दबाकर वोट देने की अपील कर दी। हालांकि बाद में उन्होंने भूल सुधार ली। इससे पहले मलहरा में कांग्रेस विधायक को राम सिया को भाषण के दौरान आंसू बहाने का कहते ऑडियो वीडियो वायरल हुआ था।

https://twitter.com/INCMP/status/1322581763240026112?s=19