फंदे पर लटका मिला कानपुर का प्रेमी जोड़ा, लड़की ने भाई से मांगी थी मदद

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र के बरोदा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी जोड़े के शव फांसी के फंदे से लटके पाए गए हैं. यह जोड़ा उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के सिवली थाना क्षेत्र से भागकर जबलपुर पहुंचा था. यहां पनागर के बरोदा गांव में वह पिछले डेढ़ महीने से रह रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

17 साल नाबालिग लड़की ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की छात्रा थी, जबकि 18 साल का युवक 12वीं क्लास में पढ़ता था. दोनों का घर एक-दूसरे से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर था. दोनों एक ही स्कूल और कॉलेज में पढ़ने जाते थे और इसी दौरान उनकी बातचीत शुरू हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई. परिजनों के अनुसार, इस साल 25 जनवरी को दोनों अचानक लापता हो गए थे. घरवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद कानपुर देहात के सिवली थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.

जबलपुर से भाई को किया फोन

बीते दिन नाबालिग लड़की ने अपने भाई को फोन कर जबलपुर में होने की जानकारी दी. फोन पर उसने कहा था कि भाई मैं मुसीबत में हूं, आकर मुझे ले जाओ. यह सुनकर परिवार वालों की चिंता बढ़ गई. लड़की के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर परिजन उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ जबलपुर पहुंचे. मोबाइल लोकेशन के आधार पर यूपी पुलिस और परिजन जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र के बरोदा गांव पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि दोनों ने आत्महत्या कर ली है.

पति-पत्नी बनकर रह रहे थे दोनों

स्थानीय पुलिस से संपर्क करने के बाद मामले की पूरी जानकारी सामने आई. जांच में पता चला कि दोनों पिछले डेढ़ महीने से बरोदा गांव में किराए के मकान में रह रहे थे. यहां उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताकर मकान लिया था. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि दोनों ने आत्महत्या क्यों की. सिवली थाना, कानपुर देहात के एसआई अरविंद तिवारी ने बताया कि लड़की ने अपने भाई से फोन पर मदद मांगी थी.

कॉल ट्रेस कर पहुंची थी कानपुर पुलिस

हम लोकेशन ट्रेस कर जबलपुर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. लड़की के परिजन का कहना है कि हमारे परिवार को यह उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होगा. अगर पहले से जानकारी होती, तो हम कुछ कर सकते थे. यह घटना फिर एक बार समाज के उन सवालों को उठाती है, जहां प्रेम करने वाले युवा सामाजिक दबाव के कारण इतना बड़ा कदम उठा लेते हैं.

परिवार और समाज को इस दिशा में संवेदनशील होने की जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. पुलिस पूरे मामले में आत्महत्या और हत्या दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here