भोपाल। लोक निर्माण विभाग के पूर्व इंजीनियर जीप मेहरा के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार सुबह बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। टीम ने भोपाल और हबीबगंज स्थित मणिपुर में मेहरा के आवास सहित चार ठिकानों पर तलाशी ली। इस कार्रवाई में चार डीएसपी के नेतृत्व में 30 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया।

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, मेहरा पर कार्यकाल के दौरान विभागीय ठेके और निर्माण कार्यों में गड़बड़ी करने का आरोप है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें मेहरा के रोहित नगर, गोविंदपुरा फैक्ट्री और आवास शामिल थे।

छापेमारी में कुल 36 लाख रुपए नकद, लगभग तीन करोड़ रुपए मूल्य का सोना, 17 टीन शहद, चार लग्जरी कारें, रिसॉर्ट के निर्माणाधीन कॉटेज और 56 लाख रुपए के फिक्स्ड डिपॉजिट के दस्तावेज बरामद किए गए। लोकायुक्त ने नोट गिनने की मशीन भी तैनात की थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब बरामद संपत्ति का मूल्यांकन किया जा रहा है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह, डीएसपी आशीष भट्टाचार्य, डीएसपी मंजू सिंह और डीएसपी बीएम द्विवेदी के नेतृत्व में यह व्यापक छापेमारी संपन्न हुई।