मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए गुरुवार को अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में छह नई औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने एक सप्ताह के भीतर पुलिस चौकी स्थापित करने और यहां कार्यरत युवाओं को पाँच हजार रुपये मासिक सहायता देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी साख बनाई है। अचारपुरा में तैयार हो रहे वस्त्र अब अमेरिका तक पहुंच रहे हैं, जिससे प्रदेश की औद्योगिक क्षमता का प्रमाण मिलता है।

मध्यप्रदेश की औद्योगिक तरक्की और वैश्विक पहचान

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश का कपास अब वैश्विक बाज़ारों में नाम कमा रहा है और मध्यप्रदेश के कारखाने आज "मेहनत के मंदिर" बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और किसानों के लिए सिंचाई संसाधन बढ़ाने पर लगातार काम कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि 2003 में जहां प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय मात्र 11 हजार रुपये थी, वहीं आज यह बढ़कर 1.52 लाख रुपये हो चुकी है। सिंचाई का रकबा भी 7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 55 लाख हेक्टेयर तक पहुंच चुका है, जिसे अगले पाँच वर्षों में 100 लाख हेक्टेयर तक ले जाने का लक्ष्य है।

मध्यप्रदेश को बनाया जाएगा ‘दूध की राजधानी’

सीएम ने कहा कि आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश को ‘मिल्क कैपिटल’ के रूप में स्थापित करने का भी संकल्प लिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में तेजी से निवेश आ रहा है और उद्योगों की स्थापना से युवाओं को सीधे रोजगार मिल रहा है। हालिया निवेश में 416 करोड़ रुपये की लागत से 1600 रोजगार सृजित होंगे।

उद्योगों में काम करने वाली महिलाओं को भी मिलेगा सहयोग

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि केवल पुरुष ही नहीं, बल्कि उद्योगों में काम कर रही महिलाओं को भी आर्थिक मदद दी जाएगी। राज्य सरकार ने निवेश को आकर्षित करने के लिए विभिन्न शहरों में रोड शो आयोजित किए हैं और विदेशों में भी निवेशकों से संपर्क किया गया है।

उद्योगपतियों ने की प्रदेश की नीति की सराहना

कार्यक्रम में उद्योगपतियों ने भी राज्य सरकार की नीतियों की प्रशंसा की। सनाय हेल्थकेयर के निदेशक आदित्य शर्मा ने बताया कि उन्होंने 120 करोड़ रुपये का निवेश किया है जिससे 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, एसेट्स प्राइवेट लिमिटेड के रौनक चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से सहज प्रक्रिया से जमीन उपलब्ध हुई।

गोकलदास एक्सपोर्ट के प्रभात सिंह ने बताया कि अचारपुरा में उनकी फैक्ट्री में 10 हजार लोगों को रोजगार देने की योजना है। भोपाल के कोलार क्षेत्र में भी एक नई इकाई स्थापित की जाएगी।

एमएसएमई मंत्री कश्यप का दावा – आने वाला समय मध्यप्रदेश का

कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र ने कम समय में शानदार विकास किया है और आने वाला समय निश्चित रूप से मध्यप्रदेश का होगा। उन्होंने कहा कि राज्य को कृषि के साथ-साथ उद्योग के क्षेत्र में भी पहचान दिलाना सरकार का लक्ष्य है।

33.77 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित: प्रमुख सचिव

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य में अब तक 33.77 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है और अचारपुरा में अब तक 200 हेक्टेयर भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है।