मध्यप्रदेश में आई भीषण बाढ़ में प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन में लापरवाही बरतने को लेकर श्योपुर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का रविवार को तबादला कर दिया गय
जानकारी के मुताबिक, श्योपुर जिला कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय का तबादला अगले आदेश तक कर दिया गया है।
श्योपुर जिला कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव को उपसचिव के पद पर मध्यप्रदेश सरकार के सचिवालय में भेजा गया है और उनके स्थान पर ग्वालियर के नगर-निगम कमिश्नर शिवम वर्मा को श्योपुर का कलेक्टर बनाया गया है।
क्या आपकी उम्र 25-45 साल के बीच है? ₹1 करोड़ का टर्म इन्शुरन्स ₹1450 प्रति माह*. अभी संपर्क करे!
वहीं, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय का तबादला मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर किया गया और उनके स्थान पर लेकर पीएचक्यू से सहायक पुलिस महानिरीक्षक अनुराग सुजानिया को श्योपुर का एसपी बनाया गया है।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के शनिवार के दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने उनसे से शिकायत की कि प्रशासन ने बाढ़ के बारे में समय पर लोगों को सतर्क नहीं किया। बता दें कि जब केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर श्योपुर शहर में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने आए तब नाराज स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और नारेबाजी करने लगे।