मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव 3 नवंबर को होंगे। ऐसे में पूरे प्रदेश में अचार संहिता लगी हुई है। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये तुलसी सिलावट ने कल मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। आपको बता दें कि तुलसी सिलावट बिना विधायक बने मंत्री थे, और क्यूंकि उनको मंत्री बने 6 महीने होने जा रहे थे इसलिए उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा।
बिना विधायक बने 6 महीने ही कोई मंत्री पद पर रह सकता है। और क्यूंकि चुनाव उन 6 महीने के बाद हो रहे, ये भी उनके इस्तीफे की वजह रही। इस्तीफे देने वालों में गोविन्द सिंह राजपूत भी शामिल हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने इन दोनों मंत्रियों के इस्तीफ़े राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेज दिए हैं ।