धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सागौर रेलवे के निर्माणाधीन पुल पर काम के दौरान एक भारी-भरकम क्रेन अचानक पलट गई, जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई।

घटना पीथमपुर सेक्टर-3 स्थित रेलवे ब्रिज की है, जहां करीब सुबह 9:30 बजे दो क्रेन पुल पर गार्डर चढ़ाने का काम कर रही थीं। इसी दौरान सागौर की ओर लगी एक क्रेन अचानक संतुलन खोकर नीचे गिर गई। क्रेन सीधे सड़क से गुजर रहे एक टाटा मैजिक और एक पिकअप वाहन पर जा गिरी, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक में सवार चालक और एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग अब भी क्रेन के मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं। पुलिस और प्रशासन की टीमें जेसीबी की मदद से मलबा हटाने में जुटी हैं।

घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब रेलवे पुल पर निर्माण कार्य चल रहा था। अचानक क्रेन पलटने से सड़क से गुजर रहा एक पिकअप वाहन उसकी चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राहत कार्य अभी जारी है। मृतकों की पहचान शवों के मलबे से निकलने के बाद ही हो सकेगी।

हादसे के बाद क्षेत्र में मातम छा गया है। मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर रोते-बिलखते नजर आए। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।