श्योपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को पहली बार श्योपुर पहुंचे और जिले को विकास की कई सौगातें दीं। इस अवसर पर उन्होंने 559.27 करोड़ रुपये के निर्माण और विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। साथ ही, राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में एक क्लिक के जरिए प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1541 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई।

जनता ने रोड शो में किया स्वागत
मुख्यमंत्री ने शहर में लगभग तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया, जिसमें जयस्तंभ चौक, गांधी पार्क, मुख्य बाजार और गणेश बाजार से गुजरते हुए उन्हें जनता ने फूलों की वर्षा के साथ अभिवादन किया। मंच पर उनका स्वागत विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया। तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में जन-जागरण और विकास की नई धारा शुरू की है और हर वर्ग के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन शुरू
तोमर ने बताया कि श्योपुर में ब्रॉडगेज रेललाइन का काम शुरू हो चुका है और मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों के साथ एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री की घोषणाएँ और संदेश
मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्योपुर की पावन धरती पर आकर उन्हें ऐसा लगा जैसे महाशिवरात्रि का उत्सव हो। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों की दिवाली आज ही मन गई है, क्योंकि 1541 करोड़ रुपये उनके खातों में ट्रांसफर किए गए। डॉ. मोहन यादव ने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में अब 32 मेडिकल कॉलेज हैं, जबकि कांग्रेस सरकार के समय केवल 5 थे।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश निवेश और पर्यटन का नया केंद्र बन रहा है। कूनो और पालपुर में देश-विदेश के निवेशक रुचि दिखा रहे हैं, जबकि चीतों की शिफ्टिंग ने प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। उन्होंने श्योपुर में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण, नई सड़कें, नदियों का सौंदर्यीकरण और नए स्कूल-कॉलेज की स्थापना जैसे विकास कार्यों की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएँ:

  • श्योपुर में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण

  • सलापुरा से मातासूला तक नई सड़क निर्माण

  • सीप और कदवाल नदियों का सौंदर्यीकरण और पर्यटन घाट

  • ढोढर हायर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान और गणित संकाय शुरू

  • ढोढर में संदीपनि स्कूल की स्थापना

  • श्योपुर में नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज की शुरुआत

सभा में उपस्थित जनता ने मुख्यमंत्री के संबोधन का स्वागत जयकारों और पुष्पवर्षा के साथ किया, वहीं मुख्यमंत्री ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें आशीर्वाद दिया।