NEET UG परीक्षा 4 मई को समाप्त हो गई, लेकिन रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को बड़ा झटका लगा है। NEET UG के परिणाम को लेकर विवाद के चलते एमपी हाईकोर्ट ने इसके जारी होने पर अंतरिम रोक लगा दी है। पिछले साल पेपर लीक की वजह से काफी विवाद हुआ था और इस बार भी परीक्षा को लेकर समस्या सामने आई है। हाईकोर्ट ने NTA को नोटिस जारी कर सुनवाई पूरी होने तक परिणाम जारी न करने का आदेश दिया है।
परीक्षा के दौरान बिजली गुल, छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर दी परीक्ष
हाईकोर्ट में दायर याचिका में आरोप लगाया गया कि इंदौर के 12 से अधिक परीक्षा केंद्रों में NEET परीक्षा के दौरान बिजली गुल हो गई थी। इससे छात्रों को अंधेरे में परीक्षा देने में काफी दिक्कत हुई। आपातकालीन व्यवस्था के तहत करीब 4:30 बजे मोमबत्तियां जलाई गईं, लेकिन यह कदम परीक्षा समाप्त होने से मात्र 30 मिनट पहले उठाया गया। याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि इन प्रभावित केंद्रों पर पुनः परीक्षा कराई जाए।
कोर्ट का निर्देश
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि NTA परीक्षा के दौरान पर्याप्त इंतजाम करने में नाकाम रही। 5 मई 2025 को आयोजित NEET UG परीक्षा में शामिल छात्रों को उचित माहौल नहीं मिला। कोर्ट के फैसले से छात्र और अभिभावक संतुष्ट हैं। अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि बिजली कटौती के कारण सैकड़ों छात्रों का भविष्य खतरे में है। फिलहाल NTA की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
NTA की विश्वसनीयता पर सवाल
यह पहली बार नहीं है जब NEET परीक्षा को लेकर विवाद हुआ हो। पिछले साल भी पेपर लीक का मामला सामने आया था। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं से मेडिकल प्रवेश परीक्षा पर छात्रों का भरोसा कमजोर हो सकता है। छात्रों और विशेषज्ञों ने मांग की है कि परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुचारू बनाया जाए।