दो दिनी ओरिएंटेशन प्रोग्राम के बाद सोमवार से आईआईटी इंदौर का नया शुरू हो गया। इस सत्र से संस्थान ने 5 नए कोर्स शुरू किए हैं। इनमें ह्यूमेनिटी, सोशल साइंस, स्पेस साइंस, इंजीनियरिंग में एमएस, स्पेस इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल व्हीकल टेक्नोलॉजी में एमटेक शामिल है।
आईआईटी द्वारा संचालित पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कार्यक्रमों में इस बार 329 छात्रों ने प्रवेश लिया है। इसमें 123 ने पीएचडी, 102 ने एमएससी, 68 ने एमटेक, 32 ने एमएस रिसर्च में प्रवेश लिया। एमएस के साथ पीएचडी और एमटेक के साथ पीएचडी कोर्स में एक-एक और एमएससी के साथ पीएचडी कोर्स में एक छात्र ने प्रवेश लिया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में प्रभारी निदेशक प्रोफेसर नीलेश जैन ने नए छात्रों को संबोधित किया।
आईआईटी, सीमित संख्या में छात्रों को कैंपस में बुलवाएगा। सभी छात्रों को अलग-अलग समय पर कैंपस में प्रवेश मिलेगा। आने वाले हर छात्र को 14 दिन का क्वारैंटाइन पूरा करना होगा। सभी छात्रों के कैंपस में आने के बाद ऑफलाइन क्लास शुरू करने की योजना भी संस्थान बना रहा है।