मध्य प्रदेश यूजी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों इच्छुक छात्रों के लिए एक बार फिर पंजीकरण विंडो खोल दी है। जिन छात्रों ने कक्षा बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे एमपी ऑनलाइन पोर्टल की आधिकारिक साइट epravesh.mponline.gov.in के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
3 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि पंजीकरण का दूसरा दौर 28 अगस्त से 3 सितंबर तक खुला रहेगा। आवेदक इसी समयावधि में अपनी पसंद भी भर सकेंगे। पहले दौर में यूजी प्रवेश के लिए 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।
मध्य प्रदेश यूजी प्रवेश 2021: अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं आवेदन
चरण 1: मध्य प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट epravesh.mponline.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध ‘अंडरग्रेजुएट’ सेक्शन में जाएं।
चरण 3: अपना यूजर आईडी बनाएं और आवेदन पत्र भरें।
चरण 4: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
5 सितंबर तक जारी रहेगी दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया
दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया आज यानी 29 अगस्त से शुरू होगी और 5 सितंबर को समाप्त होगी। अभ्यर्थियों को उनके आवंटन पत्र 10 सितंबर तक प्राप्त वहीं। वहीं ऑनलाइन शुल्क 10 से 14 सितंबर तक जमा करना होगा।
79 नए विषय होंगे शामिल
इस वर्ष, राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुसार राज्य में कॉलेज प्रवेश आयोजित करने का निर्णय लिया है। मध्य प्रदेश सरकार इस वर्ष से पढ़ाए जाने वाले यूजी पाठ्यक्रमों की सूची में 79 विषयों को शामिल करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here