गुना से करैरा स्मैक बेचने के लिए आ रहे पति-पत्नि को पुलिस ने पकड़ा

शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। इनसे करीब 10 लाख रुपये मूल्य की 51 ग्राम स्मैक बरामद की गई। यह कार्रवाई करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई के नेतृत्व में की गई।

करैरा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मनोज उर्फ भंडारी गुप्ता और उसकी पत्नी वर्षा गुप्ता गुना से बस द्वारा करैरा आ रहे हैं और यहां स्मैक बेचने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने सिल्लारपुर चौराहे पर यात्री प्रतीक्षालय के पास घेराबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू की।

51 ग्राम स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी
मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने पहले मनोज उर्फ भंडारी गुप्ता को पकड़ा। तलाशी लेने पर 26 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके बाद उसकी पत्नी वर्षा गुप्ता को हिरासत में लिया गया, जिसके पास से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों आरोपियों से कुल 51 ग्राम स्मैक जब्त की गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है।

जांच में पता चला कि मनोज उर्फ भंडारी गुप्ता पर पहले भी आबकारी एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि ये दोनों स्मैक की तस्करी कहां से कर रहे थे और इसे आगे कहां बेचा जाना था। इस कार्रवाई में करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई के साथ उपनिरीक्षक बीआर पुरोहित, उपनिरीक्षक अंजली सिंह, आरक्षक हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह रावत, राधेश्याम जादौन, मत्स्येंद्र गुर्जर और चालक रामअवतार गुर्जर की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here