पुलिस पर गोली चलाने वाले कासिम पर एनएसए लगाने की तैयारी, एसपी ने भेजी फाइल

दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के राजनगर क्षेत्र में बुधवार सुबह पुलिस टीम पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर कासिम कुरैशी पर अब पुलिस ने एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने की तैयारी कर ली है। मामले से जुड़ी फाइल कलेक्टर के पास भेजी गई है। कासिम कुरैशी के खिलाफ पहले से 23 केस दर्ज थे, ऐसे सवाल यह भी उठ रहा है कि पर इतने सारे मामले होने के बाद भी उस पर जिला बदर और एनएसए की कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

इधर, एएसआई पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। लेकिन, वह अभी सागर मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। जल्द ही उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं, हमले में घायल एएसआई आनंद अहिरवार का इलाज जबलपुर में चल रहा है। उनकी हालत भी स्थिर बताई जा रही है।

कैसे हुई फायरिंग की घटना?
दरअसल, आरोपी कासिम कुरैशी को नागपुर से पकड़कर लाने के बाद पुलिस उसे राजनगर तालाब के पास हथियारों की जब्ती के लिए ले गई थी। तभी आरोपी ने चालाकी दिखाते हुए झाड़ियों में छिपाई गई पिस्टल से पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिससे एएसआई आनंद अहिरवार के हाथ में गोली लग गई और वह घायल हो गए। कोतवाली टीआई आनंद राज का कहना है कि एएसआई पर फायर करने के मामले में आरोपी कासिम के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वह पुलिस गिरफ्तार में है, इलाज पूरा होने के बाद उसे रिमांड पर लिया जाएगा।

आरोपी कासिम कुरैशी पर दर्ज अपराधों की सूची
आरोपी कासिम कुरैशी के खिलाफ पहले से 23 गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गौवंश वध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, एससी-एसटी एक्ट, दहेज प्रतिषेध अधिनियम और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत कई मामले शामिल हैं।

आरोपी के खिलाफ अब 24 केस  
दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से 23 मामले दर्ज थे। एएसआई पर गोली चलाने का एक नया मामला और दर्ज हो गया है। इस तरह कुल 24 मामलों के बाद आरोपी पर एनएसए लगाना अनिवार्य हो गया है। इसलिए प्रकरण तैयार कर कलेक्टर को भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here