रेलवे भर्ती 2021 : 3591 वैकेंसी के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन, नहीं होगी कोई परीक्षा और इंटरव्यू

पश्चिमी रेलवे की ओर से निकाली गई ट्रेड अप्रेंटाइस की 3591 वैकेंसी के लिए कल (24 जून) आवेदन की अंतिम तिथि है। ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वायरमैन, रेफ्रिजरेशन व एसी मैकेनिक, पाइप फिटर, प्लंबर, ड्राफ्टमैन, स्टेनोग्राफर, प्रोग्रामिंग सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट ट्रेड के लिए की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मई 2021 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून 2021 है। अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा। ये भर्ती 10वीं कक्षा व आईटीआई कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी। दोनों के मार्क्स को बराबर वेटेज दिया जाएगा। इन मार्क्स के आधार पर एक मेरिट बनेगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इच्छुक उम्मीदवार www.rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। 

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास हो और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट (NCVT से मन्यता प्राप्त) प्राप्त होना चाहिए। 

railway wr apprentice recruitment

आयु सीमा 
– न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 24 जून 2021 से की जाएगी। 
– अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here