। रक्षाबंधन त्यहार पर दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों को इस बार रक्षाबंधन त्यौहार पर दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में कम भीड़ का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली व इस रेल मार्ग पर पड़ने वाले अन्‍य शहरों की ओर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग नहीं है। बर्थ खाली है। यानी कंफर्म टिकट मिल रहे हैं। मंगलवार दोपहर तक की स्थिति में रक्षाबंधन से दो दिन पहले के टिकट कन्फर्म मिल रहे हैं। बता दें कि इस बार रक्षा बंधन त्योहार 22 अगस्त को है। 20 अगस्त तक की स्थिति में भोपाल व हबीबगंज से दिल्ली की तरफ जाने वाली 50 फीसद ट्रेनों में बर्थ खाली है।

वहीं भोपाल व हबीबंगज से रायपुर, जयपुर, कोटा, चेन्नई, मुंबई, नागपुर, इंदौर, हावड़ा, प्रयागराज, गोरखपुर की तरफ जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग है। हालांकि इनमें से भी कुछ ट्रेनों में बर्थ खाली हैं।

कोरोना का असरयह दूसरी बार हो रहा है, जब रक्षा बंधन के पूर्व ट्रेनों में आसानी से कन्फर्म टिकट मिल रहे हैं। पिछले साल कोरोना की पहली लहर में भी ट्रेनें खाली थीं। ऐसा तब हो रहा है, जब सीमित ट्रेनें चल रही है और उनमें भी बर्थ खाली है। आमतौर पर रक्षाबंधन जैसे त्‍यौहार के पहले ट्रेनों में यात्रियों का जबर्दस्‍त दबाव रहता है।भोपाल-हबीबगंज से इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलने की गुंजाइश- दिल्ली की तरफ दो दर्जन से अधिक ट्रेनें जाती हैं। इनकी संख्या रोजाना घटती-बढ़ती है। इनमें से 75 फीसद ट्रेनों की सभी श्रेणियों में कन्फर्म टिकट मिल रहे हैं।- रायपुर जाने वाली भोपाल-दुर्ग स्पेशल ट्रेन के जनरल श्रेणी में बर्थ खाली है। बाकी श्रेणी में वेटिंग है। दोनों ही स्टेशन से उक्त शहर को जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग है।- भोपाल से जोधपुर जाने वाली भोपाल-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस की सभी श्रेणियों में बर्थ खाली हैं।- गोरखपुर जाने वाली केसीवीएल गोरखपुर स्पेशल के थर्ड एसी, एटीटी गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल बीडीटीएस-गोरखपुर स्पेशल के जनरल डिब्बे में बर्थ खाली है। बाकी छह ट्रेनों में वेटिंग है।