भोपाल । रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले आकाश दुबे का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस को आशंका है कि वह अस्पताल परिसर के किसी हॉस्टल या वार्ड में छुपा हो सकता है, लेकिन कोविड संक्रमण होने के कारण तलाशी लेने में परेशानी हो रही है। कोलार पुलिस का कहना है कि सोमवार को आरोपित आकाश दुबे के करीबी दोस्तों से भी पूछताछ हुई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं, रिश्वतखोरी के आरोपी में निलंबित हुए क्राइम ब्रांच के दो सब इंस्पेक्टरों की जांच भी शुरू नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि कोलार पुलिस ने गत 14 मई को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों का खुलासा किया था। जेके अस्पताल की आईटी सेल का मैनेजर आकाश दुबे अस्पताल से अपने तीन दोस्तों को रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाता था। पुलिस ने तीनों दोस्त अंकित सलूजा, दिलप्रीत सलूजा व आकर्ष सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि आकाश दुबे फरार है।