मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में गुरुवार शाम आरएसएस के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ मारपीट की घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया। जानकारी के अनुसार, यादव किसी कार्य के सिलसिले में बाइक पर जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ युवकों के साथ उनका विवाद हो गया। इस दौरान कथित तौर पर एक युवक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद बहस बढ़ी और मामला हाथापाई में बदल गया।

घटना की खबर फैलते ही गांधी चौक और बस स्टैंड क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी शुरू हो गई। माहौल को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया।

कलेक्टर, एसपी, एसडीओपी और स्थानीय थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। प्रशासन ने शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और स्थिति पर नजर बनाए रखी है।

आरएसएस के कार्यकर्ता देवराज लोखंडे ने कहा कि उनके संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता पर हुए हमले से समाज में आक्रोश है। उन्होंने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके अतिक्रमण हटाने की मांग दोहराई। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।