दमोह में लव जिहाद पर बवाल: बजरंग दल का 24 घंटे का अल्टीमेटम, वीडियो को बताया फर्जी

दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में लव जिहाद को लेकर विवाद जारी है। युवती आराधना गौतम द्वारा सोशल मीडिया पर जारी वीडियो को बजरंग दल के कार्यकर्ता स्वीकार नहीं कर रहे हैं। संगठन का दावा है कि वीडियो डराने-धमकाने के दबाव में बनाया गया है। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो गुरुवार को हटा में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

आराधना गौतम ने मंगलवार को वीडियो जारी कर सभी आरोपों को खारिज किया और बताया कि उसने अपनी मर्जी से मुस्लिम युवक सरवर खान के साथ भागकर शादी की है। वीडियो में युवती ने कहा कि वह पिछले सात वर्षों से सरवर को जानती थी और उसे पहले से पता था कि वह मुस्लिम है। साथ ही उसने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी के परिवार का इस मामले में कोई हाथ नहीं है और अगर किसी प्रकार की हानि होती है, तो इसके लिए उसके परिजन जिम्मेदार होंगे।

युवती बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है और उसकी उम्र 20 वर्ष है, जबकि सरवर खान 22 वर्ष का है। इस मामले में पुलिस ने पहले गुमशुदगी का केस दर्ज किया था।

परिवार का कहना है कि आराधना 9 अगस्त को मामा के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों का आरोप है कि गैसाबाद निवासी सरवर खान ने खुद को “सौरभ” बताकर युवती को बहलाकर भगाया।

बजरंग दल जिला सहसंयोजक गोलू चौबे ने कहा कि वीडियो में कई बार कट है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि युवती डरी हुई थी और इसी डर के चलते वीडियो जारी किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, इसलिए यदि कार्रवाई नहीं हुई तो गुरुवार को हटा में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

हटा थाने के टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पुलिस टीम साइबर सेल की मदद से युवती और युवक की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here